लखीमपुर घटना को लेकर पलवल में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी
पलवल, 06 अक्टूबर। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत को पलवल के किसान भुला नहीं पा रहे हैं। घटना को लेकर पलवल में आंदोलकारी किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। बीती देर शाम को किसानों ने केंडल मार्च
निकाला गया। बीजेपी सरकार किसानों को और किसानों के आंदोलन को कुचलना चाहती है लेकिन सरकार कितने भी जुल्म कर ले किसान हार नहीं मानेंगे। ये सारी बातें किसाना नेता महेंद्र ङ्क्षसह चौहान ने कहीं। किसानों के आंदोलन को चलते हुए करीब 11 माह हो चुके हैं लेकिन सरकार किसानों की मांगों को नहीं मान रही है। किसानों का आरोप है कि सरकार किसानों के
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी जिला मीडिया कार्यशाला भाजपा जिला कार्यालय पर संपन्न हुई…
आंदोलन को जबरन समाप्त करवाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है। सरकार किसानों पर जमकर लाठी डंडे, गोलियां चलवा रही है और यूपी के लखीमपुर में तो सरकार ने सारी हदें ही पार कर दीं। सरकार चाहे किसानों पर कितने भी जुल्म करे किसान झुकेंगे नहीं अपना हक लेकर रहेंगे। किसान नेता महेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार किसान आंदोलन को
कुचलने के लिए तमाम हथकंडे अपनाने के बावजूद विफल रही है। अब भाजपा नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र के बेटे ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा कर उनकी हत्या की है। किसानों ने इस बारे में मांग की है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
भारतीय पर्वतीय महासभा मे संरक्षक बनाए गए बंशीधर भगत कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार…