आरएसी जवानों के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेसी नेता उलझे, धक्का-मुक्की

आरएसी जवानों के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेसी नेता उलझे, धक्का-मुक्की

बीकानेर, 05 अक्टूबर । उत्तरप्रदेश में कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ दुव्र्यवहार किए जाने के विरोध में मंगलवार को जिला मुख्यालय पर ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस के शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता आरएसी जवानों के साथ उलझ गए। इस दौरान हाथा-पाई की नौबत भी आ गयी। ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, कांग्रेस नेता मनोज चौधरी के साथ धक्का-मुक्की भी इस दौरान हुई।

बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं को पुलिस व आरएसी जवानों ने इस बात के लिए रोका कि आप लोग कलेक्टर को ज्ञापन देने जा रहे हैं और किसी के मास्क नहीं पहन रखा है और चार-पांच लोग ही जाएं लेकिन कांग्रेस नेता सभी जाने लगे थे तब अनबन

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट 

दबंगों ने की झुग्गी में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश…

हो गयी। बाद में समझाइश की गयी और कार्यकर्ताओं को कलेक्टर के पास जाने दिया गया, लेकिन कलेक्टर नमित मेहता ने भी गहलोत सहित नेताओं-कार्यकर्ताओं को मास्क नहीं पहनने को लेकर टोका और सोशल डिस्टेंस की पालना करने की नसीहत दे

डाली। तत्पश्चात् ज्ञापन देकर बाहर आए गहलोत ने मीडिया से कहा कि लखीमपुर में जिस तरह से किसानों के साथ अत्याचार हुआ है उन पीडि़त लोगों से सुनवाई करने और दु:ख बांटने गयी प्रियंका के साथ जबरन गिरफ्तारी की हम निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के ईशारे पर यूपी की सरकार किसानों और आम लोगों पर अत्याचार कर रही है। इस अवसर पर आनंद सिंह सोढ़ा, दिलीप बांठिया, कन्हैयालाल कल्ला सहित अनेक मौजूद रहे।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट 

खाने के ऑर्डर में देरी होने पर होटल में तोड़फोड़…