प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर विधायक ने वृद्धों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर बगहा विधायक ने वृद्धों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया।

बगहा, 05 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बगहा पुलिस जिला के तत्वाधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा और समर्पण अभियान के 18 वें दिन ” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ” एवं ” वाणिज्य प्रकोष्ठ ” भाजपा के तरफ से दिव्यांगजन और वृद्धों का सम्मान भाजपा जिला कार्यालय बगहा में किया गया ।

भाजपा के मीडिया प्रभारी रितु जयसवाल ने बताया कि सभी सम्मानित दिव्यांजनों एवं वृद्धजनों को भाजपा जिला कार्यालय में अंग वस्त्र से बगहा विधायक राम सिंह और भाजपा जिला पदाधिकारियों ने सम्मानित किया है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता बगहा जिला भाजपा संयोजक अध्यक्ष सह विधायक राम सिंह ने करते हुए कहा कि वृद्धों के कल्याण के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों को विशेष महत्व दिया जाना चाहिए ताकि उनके जीवन में उत्साह उत्पन्न करें।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट 

चर्च में तोड़फोड़ मामले में नया मोड़…

उन्होंने कहा कि वृद्धों के सम्मान के लिए सबसे पहले 1 अक्टूबर 1991 को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना, उनके संबंध में चिंतन करना तथा उनकी मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखना है।इस अवसर पर विधायक ने वृद्घों से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का संचालन संचालन जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह , भूप नारायण यादव, जिला महामंत्री भूपेंद्र नाथ तिवारी , जिला मंत्री सह मीडिया प्रभारी रितु जायसवाल , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जिला संयोजक दीपु तिवारी , वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अजय मोहन गुप्ता, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हृदया दुबे, बगहा नगर अध्यक्ष विजय साहू जी, गोविंद जायसवाल, दीपू जयसवाल ,शैलेश दुबे, मदन कुशवाहा , सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे । धन्यवाद ज्ञापन बगहा नगर अध्यक्ष विजय साहु ने किया।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट 

Sherlyn Chopra ने Shahrukh Khan पर लगाया बड़ा आरोप…