बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन ने विस अध्यक्ष को सौंपा चार सूत्रीय मांग पत्र प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्तियां किए जाने की मांग की

बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन ने विस अध्यक्ष को सौंपा चार सूत्रीय मांग पत्र प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्तियां किए जाने की मांग की

ऋषिकेश, 05 अक्टूबर। बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल को चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। संगठन ने मांग के माध्यम से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्तियां किये जाने की मांग की है। मंगलवार को बैराज स्थित कैंप कार्यालय में संगठन की अध्यक्ष ऊषा चौहान ने प्रतिनिधि मंडल की ओर से कहा कि बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार 2008 से नियुक्ति की मांग कर रहा है, लेकिन अभी तक उन्हें किसी भी विद्यालय में नियुक्ति नहीं मिली है। उन्होंने अपने मांग पत्र में उल्लेख किया कि प्रत्येक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाए ताकि छात्रों को बाल्यकाल से ही शारीरिक शिक्षा मिल सके।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट 

दबंगों ने की झुग्गी में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश…

उन्होंने शारीरिक शिक्षा विषय को कक्षा एक से आठवीं तक अनिवार्य रूप से सम्मिलित करने की मांग करने के साथ ही कहा कि उत्तराखंड राज्य के प्रशिक्षित बेरोजगारों को हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाए यानी इसे 42 वर्ष से बढ़ाकर 45 वर्ष किया जाए। प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति अनिवार्य रूप से की जाए। विस अध्यक्ष अग्रवाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और इस प्रकरण को सरकार के संज्ञान में लाया जाएगा । इस अवसर पर संगठन की अध्यक्ष के अलावा पार्षद एवं भाजपा के मंडल महामंत्री सुंदरी कंडवाल, शेर सिंह कालूड़ा, कलपेंद्र सिंह चौहान, हरीश कुमार, विनीता देवी, कस्तूरी चौहान, विनय कुमार, रूपेंद्र नेगी आदि उपस्थित थे l

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट 

खाने के ऑर्डर में देरी होने पर होटल में तोड़फोड़…