पिता-पुत्र सहित तीन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज

पिता-पुत्र सहित तीन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज

साहिबाबाद, 03 अक्टूबर। कौशांबी थाना क्षेत्र स्थित वैशाली सेक्टर-दो में करीब साढ़े सात माह पहले हुई नर्स की मौत के मामले में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मूलरूप से इंद्रानगर आवास विकास कालोनी थाना सिविल लाइन जिला बदायूं के ओमपाल सिंह की 23 वर्षीय बेटी रेनू भारती

यहां वैशाली स्थित एक निजी अस्पताल में नर्स थी। वह वैशाली सेक्टर-दो में आनंद प्रकाश के यहां किराए पर रहती थी। ओमपाल सिंह का आरोप है कि आनंद प्रकाश का 35 वर्षीय बेटा शुभम रेनू पर शादी करने का दबाव बना रहा था। उसने शादी करने से इंकार कर दिया। 15 फरवरी को आनंद प्रकाश, शुभम और मगन (शुभम का दोस्त) ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या की शक्ल देने के लिए शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया। उन्होंने इसकी स्थानीय पुलिस से शिकायत

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

*उप मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने जा रहे 2 किसानों की भाजपा नेता के काफिले की गाड़ी से कुचलकर एवं बवाल में 6 की मौत…..*

की। कोई सुनवाई नहीं हुई। अप्रैल में गृह मंत्रालय भारत सरकार, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद से शिकायत की, लेकिन मामले में रिपोर्ट नहीं दर्ज हुई। इस पर उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर अब आनंद प्रकाश, शुभम व मगन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय गाजियाबाद ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच करके विधिक कार्रवाई की जाएगी। भाई को दी थी सूचना :

ओमपाल सिंह ने बताया कि उनका बेटा अनिल कुमार दिल्ली में रहता है। 15 फरवरी को बेटी रेनू के मकान मालिक ने उसे काल करके बताया था कि वह बीमार है। अनिल मौके पर पहुंचा तो रेनू के कमरे का दरवाजा खुला था। उसका शव नीचे रखा था। मकान मालिक ने बताया कि रेनू ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। इसकी सूचना पर वह भी आनन – फानन में यहां पहुंचे, लेकिन तब तक पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने उनका व अन्य स्वजन के आने का इंतजार नहीं किया।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

शर्मनाक : चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से किया दुष्कर्म…..