पलामू बाल संप्रेक्षण गृह के बीमार किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

पलामू बाल संप्रेक्षण गृह के बीमार किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मेदिनीनगर (झारखंड), 03 अक्टूबर। पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित ‘बाल संप्रेक्षण गृह’ में एक बीमार किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार को मौत हो गयी और पोस्टमार्टम किए बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रकाश कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि किशोर का इलाज सबसे पहले मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में कराया गया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों के परामर्श पर उसे बेहतर चिकित्सा के लिए रांची स्थित राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स-रांची) ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गई ।

उन्होंने बताया कि लगभग चार वर्ष पूर्व रेलवे ने 14 वर्षीय इस किशोर को ‘बाल कल्याण समिति’ को सौंपा था , जिसे बाद में समिति ने बाल संप्रेक्षण गृह में भेज दिया था। उन्होंने बताया कि मृतक किशोर के नाम, उसके निवास या उसकी पहचान की कोई जानकारी नहीं थी और वह कुपोषित था। प्रकाश ने एक प्रश्न के उत्तर में यह भी स्वीकार किया कि किशोर के शव की पोस्टमार्टम कराए बिना अंत्येष्टि कर दी गई।

”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट