जम्मू कश्मीर के पत्रकारों के उत्पीड़न के आरोपों की जांच कराएगी प्रेस परिषद

जम्मू कश्मीर के पत्रकारों के उत्पीड़न के आरोपों की जांच कराएगी प्रेस परिषद

नई दिल्ली, 30 सितंबर। भारतीय प्रेस परिषद ने जम्मू कश्मीर में पत्रकारों के उत्पीड़न एवं डराने धमकाने के आरोपों को स्वत: संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच के लिए एक तीन सदस्यीय तथ्यान्वेषी दल का गठन किया है। भारतीय प्रेस परिषद की एक विज्ञप्ति के अनुसार परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति चंद्रमौलि कुमार प्रसाद ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख

महबूबा मुफ्ती द्वारा उठाये जा रहे जम्मू कश्मीर के पत्रकारों के उत्पीड़न एवं उन्हें डराये धमकाये जाने के मुद्दों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। विज्ञप्ति के अनुसार न्यायमूर्ति प्रसाद ने मामले को स्वत: संज्ञान में लेते हुए एक तीन सदस्यीय तथ्यान्वेषी दल का गठन किया है। इस दल में दैनिक भास्कर के समूह संपादक प्रकाश दुबे, न्यू इंडियन एक्सप्रेस के पत्रकार गुरबीर सिंह और जनमोर्चा के संपादक डॉ. सुमन गुप्ता शामिल है।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट