वित्तमंत्री और सुरक्षा कर्मियों के बीच हवाई अड्डे पर हुई बहस…

वित्तमंत्री और सुरक्षा कर्मियों के बीच हवाई अड्डे पर हुई बहस…

चेन्नई। लैपटॉप ले जाने को लेकर तमिलनाडु के वित्तमंत्री पलानिवेल टी. राजन और यहां हवाई अड्डे पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के बीच बृहस्पतिवार को बहस हो गई।

हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि जब राजन ने अपना बैग सुरक्षा जांच के लिए घरेलू उड़ान टर्मिनल पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को दिया, तब उन्होंने बैग में दो लैपटॉप पाया। सुरक्षाकर्मियों ने कथित तौर पर बैग में दो लैपटॉप होने की जानकारी नहीं देने को लेकर उनसे सवाल किया।

सूत्रों ने बताया कि इस पर मंत्री चिढ़ गए और सुरक्षाकर्मियों से सवाल किया कि क्या दो लैपटॉप एक साथ नहीं ले जाए जा सकते? तब सुरक्षा कर्मियों ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और गैजेट को अलग से जांच के लिए दिया जाना चाहिए था।

उन्होंने बताया कि बाद में अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और मंत्री अपने दोनों लैपटॉप के साथ तूतीकोरिन की उड़ान में सवार हुए। हालांकि, बहस की वजह से कुछ समय के लिए हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी का महौल रहा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…