06 माह 06 करोड़ टीकाकरण, कर दिखायेगा बिहार अभियान के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता आयोजित

06 माह 06 करोड़ टीकाकरण, कर दिखायेगा बिहार अभियान के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता आयोजित

सीवान, 30 सितंबर। कोरोना के खिलाफ बिहार में शुरू किए गए मेगा टीकाकरण अभियान 06 माह 06 करोड़ टीकाकरण कर दिखाएगा बिहार के अंतर्गत गुरुवार को शहर के प्रतिष्ठित उर्दू शिक्षण संस्थान दाऊद मेमोरियल उर्दू गर्ल्स हाई

स्कूल में स्मार्ट विल मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन नई दिल्ली और सीवान के सामूदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो स्नेही के संयुक्त तत्वावधान में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,साथ ही कोरोना काल में फ्रंट लाइन वॉरियर के रूप में बेहतर कार्य करने वाले शहर के जाने-माने चिकित्सक हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रामेश्वर कुमार सिंह व शहर के यातायात

व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने ट्रैफीक इंस्पेक्टर शाहजहां खान को सम्मनित किया गया। कोविड टीकाकरण अभियान को लेकर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से साहिल राणा और सानिया प्रवीण रही। द्वितीय स्थान पर सानिया कौसर तथा तृतीय स्थान पर सना प्रवीण और नूर फातिमा विजेता रहीं।चौथे स्थान पर मुस्कान और पांचवा स्थान शाहीन सिद्दीकी का रहा। डॉक्टर रामेश्वर सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें एक साथ कदम से

कदम मिला कर आगे बढ़ना होगा तभी यह मिशन पूरा होगा। वहीं रेडियो स्नेही के निदेशक मधुसुदन पंडित ने कहा कि इस प्रकार की पहल अपने आप मे काबीले तारीफ है, मैं खास करके बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय जी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उनके कुशल नेतृत्व में यह मेगा टीकाकरण अभियान 06 माह 06 करोड़ टीकाकरण, कर दिखाएगा बिहार चलाया जा रहा है। वहीं डॉ0 मधु सुदन प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार ने 21 जून को टीकाकरण के महाभियान का आगाज किया था।

छह महीने में छह करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए 3.30 लाख प्रतिदिन के औसत से टीकाकरण किया जाना है। आज की तारीख तक हम लोगों ने करीब करीब 5 करोड़ के आस- पास के आंकड़े को छू लिया है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शारिक अख्तर ने कहा की हुकूमत हमारी भलाई के लिए ये सब कर रही है तो हमारा भी फ़र्ज़ बनता है कि हम हूकूमत का सहयोग करे और इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिसा लें।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट