मतगणना के लिए तैयार है सीवान का डायट, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

बिहार पंचायत चुनाव : मतगणना के लिए तैयार है सीवान का डायट, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

सीवान, 30 सितंबर। बिहार पंचायत चुनाव 2021 के दूसरे चरण में जिले के सीवान सदर प्रखंड में बुधवार को संपन्न हुए चुनाव के साथ ही जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शुरू हो गए हैं। उसी कड़ी में गुरुवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण करने जिलाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय अपने पूरे पदाधिकारियों के साथ शहर के महादेवा रोड स्थित डायट परिसर पहुंचे।

उल्लेखनीय हो कि जिलाधिकारी ने डायट में बने मतगणना स्थल पहुंचकर अपने सभी अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया। ताकि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराया जा सके। वहीं जिलाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय ने बताया कि आज जिले के डायट में बने मतगणना स्थल का निरीक्षण मैंने किया और अपने तमाम अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने यह भी

कहा कि हमारी तैयारी पूरी कर ली गई है। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि को लेकर उन्होंने कहा कि कई तरह के दंडाधिकारी मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है और बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से जिले में पंचायत चुनाव व मतगणना करा लिया जाएगा। एक अक्टूबर को सीवान सदर प्रखंड के 18 पंचायतों के लिए 18 मुखिया, 24 पंचायत समिति सदस्य, 18 सरपंच, दो जिला परिषद सदस्य, 233

वार्ड सदस्य एवं 233 पंच पद के लिए चुनाव संपन्न हुए हैं। शुक्रवार को सीवान सदर प्रखंड में चुनाव लड़ रहे कुल 1647 प्रत्याशियों , जिनमें मुखिया पद के लिए 175, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 110, सरपंच पद के लिए 56, वार्ड सदस्य पद के लिए 871 और पंच के पद के 356 प्रत्याशीयों के भाग्य का फैसला होगा।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट