सस्ता व सुलभ न्याय का सबसे बड़ा पटल है लोक अदालत-डॉ पूनम
नवादा, 30 सितंबर। उपभोक्ता संरक्षण फोरम में गुरुवार को लोक अदालत का आयोजन कर समझौते के आधार पर एक दर्जन से भी अधिक मामलों का निपटारा किया गया। पक्षकारों को सही समय पर उपस्थित होकर समझौते के आधार पर मामले के निपटारे में शामिल होने का आह्वान किया गया। पीठासीन पदाधिकारी डॉक्टर पूनम शर्मा ने कहा कि अदालत का प्रयास है कि समझौते के आधार पर मामलों का निपटारा हो। जिससे पक्षकारों को सस्ता व सुलभ न्याय मिल पाएगा।उन्होंने कहा कि यह
बात सही है कि मामलों को काफी लंबा खींचा जाता है।जिससे अदालत के साथ ही पक्षकारों का भी समय व धन का नुकसान होता है।समय व धन का नुकसान से बचने के लिए लोक अदालत सबसे बड़ा पटल है।जिसमें समझौता के आधार पर मामलों के निपटारे का प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि फोरम के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में भी लोक अदालत के महत्व को प्रचारित व प्रसारित किया जाएगा।ताकि पक्ष कार उपभोक्ता फोरम के साथ ही अन्य न्यायालय में लंबित मामलों का
समझौता के आधार पर निपटारा कर सकें।उपभोक्ता संरक्षण फोरम में आयोजित लोक अदालत में 6 मामलों का निपटारा ऑन स्पॉट कर दिया गया है।इस अवसर पर न्याय पीठ में अधिवक्ता चंद्रशेखर सिंह व किशोर कुमार रोहित मौजूद रहकर लोक अदालत के संचालन में सहयोग किया।डॉक्टर पूनम ने कहा कि हम सस्ते व सुलभ न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है बशर्तें पक्षकार जागरूक होकर निर्धारित व्यवस्था का लाभ उठाएं।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट