मनुष्य को मोक्ष मार्ग प्रशस्त कराती है भागवत कथा- मनीषचार्य पूर्णानंद जी…
श्रीमद्भागवत कथा शुभारंभ पर निकाली कलश शोभायात्रा…
गोवर्धन। कस्बा के बस स्टैंड के समीप स्थित गजेन्द्रमुखी आश्रम में जय श्री बालाजी एजुकेशनल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ बुधवार को कलश शोभायात्रा के साथ हुआ। इस अवसर पर मंगल कलश शोभायात्रा बैंडबाजों के बीच निकाली गई। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर व्यास मनीष पूर्णानंद जी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म में श्रीमद्भागवत कथा का सबसे बड़ा महत्व है। भागवत कथा का अनुसरण करने से मनुष्य को मोक्ष मार्ग प्राप्त होता है। भागवत कथा धर्म के साथ-साथ कर्म का भी संदेश देती है। पितृ पक्ष के पावन पर्व पर अपने पूर्वजों की आत्मशांति एवं पितृ दोष निवारण के लिए ठाकुर जी का अनुसरण करना जरूरी है। इसमें समाजसेवी सुनील भारद्वाज की सेवा भावना जुड़ी है। गिरिराज जी की परिक्रमा में हजारों जीवों को भोजन देने के साथ-साथ सेवा के अनेक प्रकल्प जुड़े हैं। इस अवसर पर गणेश पहलवान, वंशी केशौरैया, संटी सेठ, विजय, सत्यप्रकाश जायसवाल, गिरधाारी सेठी, डाॅ. हरेंद्र गुप्ता आगरा, रामकिशन कौशिक भरतपुर, सियाराम शर्मा, दीपक कैशोरैया आदि थे।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…