दुकान खरीदने के नाम पर दंपती के साथ 64 लाख रुपयों की ठगी, मामला दर्ज
नई दिल्ली। मालवीय नगर थाना क्षेत्र में दंपती से दुकान बेचने के मामले में 64 लाख रुपयों की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित दंपती की शिकायत कोर्ट के आदेश के बाद मालवीय नगर थाने में दर्ज की गई है. पीड़ित के अनुसार, उन्होंने मैक्स हॉस्पिटल के सामने 1.40 करोड़ रुपयों में एक दुकान खरीदने का सौदा किया था, जिसमें उन्होंने 64 लाख रुपये आरोपी बिल्डर को एडवांस के रूप में दिए थे. बाकी बचे रुपये प्रॉपर्टी नाम होने के बाद देने की बात तय हुई थी, लेकिन इससे पहले ही पीड़ित दंपती को यह दुकान किसी दूसरे व्यक्ति के होने का पता चला. इस पर विरोध करते हुए उन्होंने आरोपी बिल्डर से एडवांस दिए हुए रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने रुपये देने से इनकार कर दिया.
पीड़ित दंपती के मुताबिक, बिल्डर मोहम्मद जुबेर नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें 1.40 करोड़ रुपयों में मैक्स हॉस्पिटल के सामने दुकान बेचने का सौदा किया, जिस पर दंपती ने दुकान का मौका मुआयना करके हामी भर दी और एडवांस के तौर पर 64 लाख रुपये भी दिए, लेकिन इसके बाद दंपती को दुकान के असल मालिक किसी और के होने का पता चला. इस पर दंपती ने आरोपी बिल्डर मोहम्मद जुबेर से दिए हुए रुपये वापस लौटाने की मांग की. आरोपी बिल्डर ने पीड़ित दंपती को रुपये देने से इनकार कर दिया और उल्टा उन्हें धमकाने लगा.
जानकारी के अनुसार, इस ठगी के मामले में 7 से 8 लोगों का शामिल होना बताया जा रहा है, जिसके मद्देनजर पीड़ित दंपती ने आरोपी बिल्डर मोहम्मद जुबेर सहित बिलाल खान, शाहनवाज, अब्दुल अजीज, अब्दुल लतीफ, अमन गोयल, बृजमोहन गोयल, सुनील तनेजा, कमल सिंह चौहान, वहीद उल्लाह आजमी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
मामले में कोर्ट के आदेश के बाद दंपती की शिकायत मालवीय नगर थाने में चीटिंग के मामले में दर्ज की गई. मामले में एडवोकेट बिलाल का कहना है कि कोर्ट की कार्रवाई के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है. एडवोकेट बिलाल ने कहा कि दंपती के साथ हुई ठगी के खिलाफ वे कोर्ट में केस लड़ेंगे. वहीं पीड़ित दंपती कोर्ट से आरोपी को दिए हुए रुपये या फिर जमीन के कागजात दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट