कछार जिला उपायुक्त कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करने वाले भारत बंद समर्थक गिरफ्तार
कछार (असम), 27 सितंबर। संयुक्त किसान मोर्चा, केंद्रीय मजदूर संघ और कर्मचारी महासंघ द्वारा आहूत भारत बंद को सफल बनाने के लिए सोमवार को कछार जिला मुख्यालय शहर सिलचर स्थित जिला उपायुक्त कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने जिला उपायुक्त कार्यालय के सामने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए रैली निकाल रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह सीपीएम, सीपीआई, एसयूसीआई समेत कई वामपंथी संगठनों के सदस्यों ने उपायुक्त कार्यालय के सामने मार्च निकाला और विरोध प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि विभिन्न संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया था। इसका असर सिलचर समेत पूरे कछार जिला में खासा असर नहीं दिख रहा है।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट