दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर दिया युवाओं को फिट रहने का संदेश…
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मेगा फ्रीडम रन के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र आगरा उत्तर प्रदेश युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा ईश्वर चंद्र विद्यासागर इंटर कॉलेज मलपुरा आगरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती का कार्यक्रम आयोजन किया। जिला युवा अधिकारी संदीप कौर दीवान सिंह प्रधानाचार्य लाल बहादुर सिंह के संयुक्त रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसी दौरान आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मेगा फ्रीडम रन शुरुआत जिला युवा संदीप कौर ने हरी झंडी दिखाकर की। संदीप कौर ने बताया कि फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज अगर हमें स्वस्थ रहना है तो आधा घंटा दौड़ अति आवश्यक है जिससे हमारी शारीरिक शक्ति का विकास होता है। कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर युवा स्वयंसेवक भगवान स्वरूप राजपूत पूर्व एनवाईवी पूनम कुमारी मुकेश राजपूत जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…