झूला झूलते समय दुपट्टे का फंदा लगने से बच्ची की मौत
नोएडा। सेक्टर-107 में पाइप पर भाई के साथ झूला झूल रही 11 वर्षीय बच्ची के गले में दुपट्टे से फंदा लग गया। दम घुटने के कारण उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सेक्टर 39 थाना थाना क्षेत्र के सेक्टर 107 स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले हरि कुमार बुलंदशहर के रहने वाले हैं। वह नोएडा में झुग्गी झोपड़ी में परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया है कि शुक्रवार
को उनकी 11 वर्षीय बेटी सिमरन और 12 वर्षीय बेटा संजीव पाइप से मां के दुपट्टे से झूला बनाकर झूल रहे थे। इसी दौरान झूला झूलते समय अचानक दुपट्टे का फंदा सिमरन के गले में लग गया। इसके कारण सिमरन का दम घुट गया और उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे पास के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची सेक्टर 39 थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट