फैक्ट्री में छत पर काम कर रहे मजदूर की गिरने से हुई मौत…
ठेकेदार शव को घर के सामने फेंककर हुआ फरार…
यमुनानगर । स्टील फैक्ट्री में छत पर काम करते वक्त गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। शनिवार को सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। परिजन के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी । मृतक की पहचान गोपाल (23) निवासी श्रीनगर कालोनी कैम्प यमुनानगर के रूप में हुई।
मृतक के भाई मोनू ने बताया कि उसका भाई पप्पू ठेकेदार के पास काम करता था और ठेकेदार ने गोपाल को शुक्रवार दोपहर को बिलासपुर- जगाधरी रोड पर गांव बडथल स्थित इनफुलिट नामक स्टील फैक्ट्री की छत पर प्लाईवुड शेड पर चादरें बदलने भेजा था और वह छत पर काम कर रहा था कि अचानक से वह गिर गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। ठेकेदार पप्पू गोपाल के शव को वहां से उठाकर हमारे घर के सामने फेंककर फरार हो गया। हम तुरंत ही इसे लेकर जगाधरी के नागरिक अस्पताल में पहुंचे जहां डाक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया । सदर जगाधरी पुलिस थाने के जांच अधिकारी ने बताया कि यह हादसा कल दोपहर बडथल स्थित इनफुलिट स्टील फैक्ट्री में हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया व परिजन के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आगामी जांच जारी है ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…