स्कॉर्पियो की टक्कर से विवाहिता की मौत, पति पर हत्या का आरोप…
यमुनानगर। शुक्रवार रात को खाना खाने के बाद सड़क पर सैर करने निकले पति-पत्नी को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो गाडी ने टक्कर मार दी। जिसमें पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ रात एक बजे के करीब इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। मृतक महिला की पहचान नाजमा निवासी पृथ्वी नगर थाना फरकपुर के रूप में हुई।
मृतक महिला के जीजा मोहम्मद रईस ने बताया कि उसकी साली का अफसर अली नाम के व्यक्ति से प्रेम विवाह एक वर्ष पहले हुआ था और वह जगाधरी रेलवे कारखाने में काम करता था। विवाह के कुछ समय बाद ही वह नाजमा से मारपीट और दुर्व्यवहार करने लगा। कुछ समय पहले भी इसकी शिकायत यमुनानगर के महिला पुलिस थाने में दी थी। इस समय नाजमा चार-पांच माह के गर्भ से है। उन्होंने मृतिका के पति अफसर अली पर षड्यंत्र के तहत गाड़ी से मारने का आरोप लगाया। जीजा मोहम्मद रईस ने बताया कि आज नाजमा को अपने मायके बरेली जाना था और बीती रात 9 बजे खाने के खाना के बाद उसके पति ने षड्यंत्र के तहत यह हादसा करवाया है। जबकि इस घटना में नाजमा के पति को कोई खरोंच तक नहीं आई। फर्कपुर थाना के जांच अधिकारी किरण सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर शव परिजन को सौंप दिया व परिजन के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…