शिवराज ने आयुष्मान योजना के तीन वर्ष पूर्ण होने पर देशवासियों को बधाई दी
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आयुष्मान योजना के तीन वर्ष पूर्ण होने पर देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। श्री चौहान ने कहा कि आयुष्मान भारत निरामयम् योजना के सफलतम 3 वर्ष पूर्ण होने पर समस्त देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में मानव सेवा
के लक्ष्य से शुरु हुई इस योजना से आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों को नया भरोसा प्रदान किया है। श्री चौहान ने कहा कि योजना के माध्यम से प्रति वर्ष, प्रति पात्र परिवार को योजना से संबद्ध प्रदेश के 892 अस्पतालों ( 437 निजी और 455 सरकारी) में 5 लाख रु तक का नि:शुल्क इलाज प्रदान किया जा रहा है।
”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट