परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 24 सितम्बर से स्पेशल रेलसेवाओं में बढ़ाए डिब्बे

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 24 सितम्बर से स्पेशल रेलसेवाओं में बढ़ाए डिब्बे

अजमेर। रेलवे द्वारा राजस्थान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए एवं यात्री यातायात को देखते हुए अजमेर मंडल से संबंधित सात स्पेशल रेलसेवाओं में अस्थाई रूप से डिब्बे बढ़ाए गए हैं।जानकारी के अनुसार गाडी संख्या 04801व 04802 जोधपुर-इंदौर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा में जोधपुर से 26 सितम्बर 21 को एवं इंदौर से 27 सितम्बर 21 को 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। गाडी संख्या 02993 व

02994 दिल्ली सराय रोहिल्ला- उदयपुर सिटी- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल में दिल्ली सराय रोहिल्ला से 24 सितम्बर को एवं उदयपुर सिटी से 25 सितम्बर को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। गाडी संख्या 09666 व 09665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 25 सितम्बर को

एवं खजुराहो से 27 सितम्बर को दो द्वितीय शयनयान व दो द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। गाडी संख्या 09601व 09602 उदयपुर सिटी.-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 25 सितम्बर को एवं न्यूजलपाईगुडी से 27 सितम्बर को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। गाडी संख्या 04801व 04802 जोधपुर-इंदौर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा में जोधपुर से 25 सितम्बर को एवं इंदौर से 26 सितम्बर को दो द्वितीय

साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। गाडी संख्या 09711 व 09712 जयपुर- भोपाल- जयपुर स्पेशल रेलसेवा में जयपुर से 25 सितम्बर को एवं भोपाल से 26 सितम्बर को दो द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। गाडी संख्या 02996 व 02995 बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर- बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा में अजमेर से 25 सितम्बर को एवं बान्द्रा टर्मिनस से 26 सितम्बर को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट