हत्या कर आहार की पिंड पर फेंकी लाश, इलाके में कोहराम
नवादा। नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड अंतर्गत पवई गांव निवासी रामा मांझी के 44 वर्षिय पुत्र कैलाश मांझी का शव नवादा जिले के सीमा से सटे गया जिला अंतर्गत फतेहपुर थाना के खजुरी गांव के आहार के पिंड के ऊपर
सोमवार को मिला। परिजनों ने बताया कि रविवार को सुबह कैलाश घर से निकले थे ।जब शाम 7 बजे तक घर नहीं लौटे तो परिजन खोजबीन करने लगे तो अनजान व्यक्ति से पता चला कि खजुरी आहार के पास एक शव मिला है ।इस विषय में मेसकौर थाना को सूचना मिली तो थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार दल बल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल
भेजा। मृतक कैलाश मांझी के चेहरे पर खून बिखरे पड़े थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है ।फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है ।समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों ने मेसकौर थाना में आवेदन नहीं दिया है। पुलिस ने बताया कि निश्चित तौर पर हत्या की गई है। हत्यारों की खोज के लिए गहन छानबीन की जा रही है।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट