शिक्षकों ने की समस्याओं के निराकरण की मांग

शिक्षकों ने की समस्याओं के निराकरण की मांग

नई टिहरी। अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के जनपदीय अधिवेशन में पदोन्नति में आरक्षण देने को बनी इरशाद कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने के साथ ही बैकलॉग के रिक्त पदों को भरने और लंबित समस्याओं के निराकरण की मांग की। विकास भवन सभागार में संपन्न हुए अधिवेशन का शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा रघुनाथ लाल आर्य और प्रदेश अध्यक्ष संजय भाटिया ने शुभारंभ करते हुए कहा कि शिक्षकों की लंबित

समस्याओं के निराकरण के लिए शासनस्तर पर प्रयास किया जाएगा। कहा कि शिक्षकों को अपने दायित्व के साथ ही सामाजिक जागरुकता और एकजुटता के लिए भी काम करना चाहिए। नेताद्वय ने कहा कि बैकलॉग के रिक्त पदों को भरने, पदोन्नति में आरक्षण और आउटसोर्सिंग की भर्ती में आरक्षण देने के लिए निरंतर संघर्ष किया जा रहा है। एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष लोकेंद्र दत्त शाह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र शाह, उपाध्यक्ष लक्ष्मी सिंह, मंत्री महावीर श्रीयाल, संगठन सचिव गंगा मंद्रवाल,

कोषाध्यक्ष शौकिन आर्य, प्रवक्ता राजेश कुमार जोगेला समेत कार्यकारिणी सदस्य मानवेंद्र सिंह, अब्बल दास निराला, दीनदयाल सिंह आदि ने शपथ ली। उन्होंने शिक्षकों के हितों के लिए काम करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री जितेंद्र बुटोईया, रामलाल देशमुख, राम लाल मेहरा, मंजली आर्य, मुरारी लाल खंडवाल, श्याम लाल शाह, भीम लाल मेहरा, रामचंद्र शाह, महावीर धनियाल, कमल टम्टा, संजय कुमार, सुनील कुमार, ओमप्रकाश शाह आदि उपस्थित थे।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट