रानी रिजर्व फॉरेस्ट के पास जंगली हाथियों के हमले में एक की मौत
-वन मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ता की मौत पर जताया शोक
गुवाहाटी, 20 सितंबर। गुवाहाटी के बाहरी इलाके रानी रिजर्व फॉरेस्ट के पास सोमवार को तड़के जंगली हाथियों ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला। मृतक की पहचान राजीव बोरो (35) के रूप में हुई है। राजीव भाजपा के रानी मंडल शक्ति केंद्र के संयोजक थे। लगभग 1.30 बजे रानी के रेंज अधिकारी को सूचना मिली कि हाथबोरी (अंधेरीजुली) में धान के खेत में
जंगली हाथियों का एक झुंड पहुंचकर अचानक हमला कर दिया। हमले में राजीव बोरो नामक एक ग्रामीण की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद उप रेंजर व अन्य रेंज मुख्यालय के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे। इसी बीच रानी पुलिस चौकी के
पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और मौके की जांच के बाद पता चला कि व्यक्ति की मौत जंगली हाथियों के हमले में हुई है। पुलिस कर्मी शव को मेडिकल जांच के लिए रानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। इस बीच, पर्यावरण एवं वन मंत्री परिमल
शुक्लबैद्य ने जंगली हाथियों के हमले में भाजपा कार्यकर्ता राजीव बोरो मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मंत्री ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट