कक्षा में देर से आने के लिए डांटा तो छात्र ने टीचर के सिर में मारी रॉड

कक्षा में देर से आने के लिए डांटा तो छात्र ने टीचर के सिर में मारी रॉड

नई दिल्ली। रनहौला इलाके में उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब एक छात्र ने स्कूल ऑफिस में अपने ही एक अध्यापक के सिर पर रॉड से जानलेवा हमला किया। अध्यापक की हालत गंभीर बनी हुई। पुलिस ने अध्यापक के बयान पर आरोपी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने छात्र के ठिकानों पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी की पहचान ललीत के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल रॉड भी जब्त कर ली है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल अध्यापक की पहचान विक्रांत के रूप में हुई है। वह परिवार के साथ मैन गोपाल नगर, नजफगढ़ इलाके में रहते हैं। वह बापरौला स्थित गवर्मेंट ब्वॉयस सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बतौर सोशल साइंस के अध्यापक हैं। बीते शुक्रवार सुबह आठ बजकर बीस मिनट पर वह स्कूल आए थे। वह ऑफिस में अपने अध्यापक साथी सुरेन्द्र के साथ बैठा

हुआ था। अचानक तभी उसकी 11 वीं कक्षा का छात्र ललीत पीछे से आया और आते ही उसके सिर के पीछे लोहे की रॉड से जोर से मारा। उसके खून निकलने लगा और वहीं पर बेहोश हो गया। वह फर्श पर खून से लथपथ हालत में गिर गया। ललीत वारदात के बाद मौके पर से भाग गया। सुरेन्द्र ने शोर मचाकर ललीत को पकडऩे की कोशिश की। पुलिस को वारदात की जानकारी देकर उसके अध्यापक साथी अमित कुमार व लोकेश आदी उसे तुरंत नजदीक के राठी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई। पीडि़त सुरेन्द्र ने पुलिस को बताया कि उनको नहीं पता कि ललीत ने किस बात को लेकर

उसपर जानलेवा हमला किया था। वह क्यों जान से मारना चाहता था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची। ऑफिस के फर्श पर काफी खून पड़ा हुआ था। पुलिस ने सबूत जुटाए और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी कब्जे में लिया। पुलिस ने ललीत के खिलाफ मामला दर्ज किया। उसके ठिकानों पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि पीडि़त अध्यापक सुरेन्द्र उसको दो से तीन बार कक्षा में देर से आने पर डांट चुके थे। जिसको लेकर वह काफी गुस्से में था। वह इसी बात का बदला लेना चाहता था।

”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट