शहर कोकूड़ा मुक्त बनाने में वार्ड समितियां करेंगी सहयोग
फरीदाबाद, 18 सितंबर। शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए वार्ड समितियों का गठन किया गया है। उन्हें सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई जिससे शहर में कूड़ा निस्तारण समेत अन्य कार्यों को बेहतर तरीके से किया जा सके। ये बातें शनिवार को वार्ड समितियों की चार्टर्ड एकाउंटेंट बिल्डिंग में हुई कार्यशाला में बताई गई। इसमें जनाग्रह संस्था बंगलूरू ने भी कूड़ा प्रबंधन समेत कई जानकारियां दीं।
कार्यशाला का उद्घाटन निगमायुक्त यशपाल ने किया। निगम ने जनाग्रह संस्था के साथ एक अनुबंध किया है। इस मौके पर निगमायुक्त ने कहा कि समिति के सदस्यों को पूरे शहर के बारे में सोचना है। शनिवार से ‘कूड़ा मुक्त शहर’ को लेकर यह बड़ी शुरुआत है। उन्होंने कहा कि साल 1994 में हरियाणा म्युनिसिपल एक्ट बना। उस समय एक्ट में वार्ड कमेटी की परिकल्पना मौजूद थी।
निगमायुक्त ने कहा कि शहरी स्तर पर नगर निगम की पूरे एरिया के लिए एक कमेटी होगी जो सेंट्रल लेवल की होगी। उसके नीचे 40 वार्डों की कमेटी होगी। फिर, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन पर एक कमेटी होगी और अंतिम में क्षेत्र के ब्लॉक की होगी। वार्ड कमेटियों को 60 लाख रुपये दिए गए हैं।
कार्यशाला में चार्टर्ड एकाउंटेंट, वार्ड समिति के सदस्य, अन्य संस्थाएं, एनजीओ तथा आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इसमें अतिरिक्त आयुक्त वैशाली शर्मा, अभिषेक मीणा, अतिरिक्त निगमायुक्त इंद्रजीत कुलड़िया, संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश, गौरव अंतिल, सेक्रेटरी अनिल कुमार सहित निगम के अन्य अधिकारी भी शामिल थे।
अन्य अधिकारियों की भी होगी जवाबदेही
यशपाल ने बताया कि नगर निगम फरीदाबाद ने हर वार्ड के लिए वरिष्ठ नोडल अधिकारी नियुक्त किया है ताकि समय-समय पर निगरानी रखी जा सके। कूड़ा मुक्त शहर के लिए कनिष्ठ इंजीनियर वार्ड कमेटी के सेक्रेटरी होंगे। इसके अलावा अन्य अधिकारियों की भी जवाबदेही रहेगी। कार्यशाला के अंत में एक एनजीओ की पदाधिकारी मोनिका ने गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि गीले कचरे को खाद बनाने के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
मास्टर ट्रेनर्स तैयार
निगमायुक्त ने मोनिका शर्मा, मीना खन्ना, पूजा बहल, मनाली गुप्ता, गुरप्रीत कौर, पूजा गुप्ता, अनिल शर्मा, एकता रमन, प्रताप, प्रमोद मनोचा, उमेश अरोड़ा, अजित सिंह पटवा को मास्टर ट्रेनर्स के लिए नियुुक्ति पत्र दिये। मास्टर ट्रेनर्स सभी वार्डों, स्कूल तथा कॉलेजों में जाकर लोगों के अलावा छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के बारे में बताएंगे और उन्हें जागरूक करेंगे।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट