बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, भेजा 78 लाख का बिल
फरीदाबाद। बडख़ल विधानसभा के अंतर्गत एनआईटी-3जी 81 में रहने वाली महिला भगवती के घर का बिजली का बिल 78 लाख रुपए का आया है। महिला के बेटे नरेश मदान ने कहा कि बिल का अमाउंट 78 लाख देखा तो हमारे पैर के तले से जमीन खिसक गई। जिंदगी में पहली बार बिजली का इतना ज्यादा बिल देखकर हमें नींद नहीं आई। यह बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही है। दिनेश मदान ने बताया कि हर बार चार या पांच हजार की एवरेज में बिजली का बिल आता है, परंतु इस बार बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। 78 लाख का बिल हमें भेजा गया है। जब हमने विभाग के कर्मचारियों से इसके
बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि जाकर अपने घर आराम से सो जाओ, आगे से इतना बिल नहीं आएगा। उनका कहना है कि विभाग के कर्मचारियों ने तो अपना पल्ला झाड़ लिया। एक तो बार-बार बिजली का कट शहरवासियों को परेशान करता है और बिजली के कट का कोई टाइम टेबल नहीं है। उपर से 78 लाख का बिजली का बिल हम करे तो क्या करें। बता दे कि उपभोक्ता भगवती के पुत्र दिनेश मदान की एनआईटी 3 सी मे इलैक्ट्रिक की दुकान है जो वे पिछले कई वर्षो से यहां दुकानदारी करते आ रहे है मदान का कहना है कि उन्होंने आज तक बिजली का इतना ज्यादा बिल आते नहीं देखा।
”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट