अवैध संबंध के संदेह में पत्नी की हत्या कर किया आग के हवाले

अवैध संबंध के संदेह में पत्नी की हत्या कर किया आग के हवाले

बलौदाबाजार/रायपुर। भाटापारा जिले के ग्राम धौराभाटा स्थित साईं मंदिर के भीतर पुजारी ने अपनी धर्मपत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। इसके बाद लाश को परिसर के भीतर ही बने एक कमरे में आग के हवाले कर दिया। इस मामले में पुजारी की गिरफ्तारी हो चुकी है और पूछताछ जारी है।

जानकारी के अुनसार वारदात बुधवार देर रात की है, जब सांई मंदिर स्थित परिसर के भीतर बनाए गए पुजारी कक्ष में निवासरत पुजारी ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद भी पुजारी को संतोष नहीं हुआ, तो उसने अपनी पत्नी की लाश को आग के हवाले कर दिया, जिससे पुजारी कमरे का हाल बेहाल हो चुका है।

इस मामले में भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी रौशन राजपूत ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और आरोपित पुजारी को हिरासत में तत्काल ले लिया गया। शव का पंचनामा कर गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस हत्या के पीछे वजह के तौर पर पत्नी पर चरित्र संदेह की बात सामने आ रही है। वारदात के समय पुजारी के बच्चे और साथ में साला-साली होने की बात भी कही जा रही है, लेकिन उन्होंने बीच बचाव क्यों नहीं किया या फिर परिस्थितियां क्या थीं, इस बारे में खुलासा बाकी है। पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है।

”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट