सड़क के किनारे मिला महिला का शव, गले में बंधा था लाल दुपट्टा

सड़क के किनारे मिला महिला का शव, गले में बंधा था लाल दुपट्टा

गाजियाबाद, 16 सितंबर। गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कानावनी स्टेट सत्यम फार्म हाउस रोड पर एक 30 वर्षीय महिला का शव मिला है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। महिला के पास से पहचान के लिए कुछ भी सामान बरामद नहीं हुआ है। उसके गले में लाल रंग का दुपट्टा भी बंधा मिला है। पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या कर शव को सड़क किनारे खेत में फेंका गया है।

”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट