जैक लगा मकान उठाने के दौरान गिरी छत, एक की मौत, 2 गंभीर

जैक लगा मकान उठाने के दौरान गिरी छत, एक की मौत, 2 गंभीर

फतेहाबाद, 13 सितंबर। जिले के जाखल खंड के गांव तलवाडा में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। एक मकान को जैक लगाकर ऊपर उठाने के दौरान एक मकान की छत गिर गई और 3 व्यक्ति उसके नीचे आने से दब गए। इसमें से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी ली।

घटना से मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई। परिवार के चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग एकत्रित हो गए। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें दो हालात गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गांव तलवाड़ा में जैक की सहायता से मकान को ऊंचा उठाने का कार्य किया जा रहा था। इसे लेकर एक मजदूर व दो

परिवार के लोग काम कर रहे थे। अन्य मजदूर हादसे के समय अन्य जगह पर काम कर रहे थे। बताया जाता है कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे जैक लगाने के दौरान मकान की छत भरभरा कर जमीन पर आ गिरी। नीचे काम कर रहे तीनों लोग छत के मलबे के नीचे दब गए। छत गिरने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और मलबे को हटाकर

उसके नीचे दबे तीनों लोगों को बाहर निकाला गया। इसमें परिवार के एक सदस्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही दम तोड़ दिया जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। टोहाना के निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। जाखल थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी और ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेज दिया गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट