तेंदुए की खाल के साथ तीन वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार

तेंदुए की खाल के साथ तीन वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार

पिथौरागढ़, 13 सितंबर। वन्यजीव तस्करों की धरपकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस और वन विभाग की टीमों ने एक साधु सहित तीन संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से तेंदुए की दो खाल और भालू के दो पित्त बरामद किए हैं।

पिथौरागढ़ के वन प्रभागीय अधिकारी विनय भार्गव ने बताया कि जिले के धारचूला क्षेत्र के खुमटी गांव के रहने वाले आन सिंह अल्मिया और त्रिलोक सिंह के पास से तेंदुए की एक खाल और भालू के दो पित्त बरामद किए गए जबकि जिला मुख्यालय के पास माद गांव में खाफलानी आश्रम के बाबा चंदन गिरि के कब्जे से तेंदुए की एक खाल और उसके दो कैनाइन तथा 11 अन्य दांत बरामद हुए।

रविवार रात तीनों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें वन्यजीव सरंक्षण अधिनियम 1972 के तहत जेल भेज दिया गया। वन अधिकारी ने बताया कि बरामद तेंदुए की दोनों खालों की लंबाई दो मीटर से अधिक है जबकि भालू के पित्त का वजन 240 ग्राम है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट