घर से भागकर कोर्ट में की शादी, पुलिस ने परिवार से मिलवाया

घर से भागकर कोर्ट में की शादी, पुलिस ने परिवार से मिलवाया

नई दिल्ली। नरेला इलाके से एक लडक़ी ने परिवार की मर्जी के बिना ही एक लडक़े से शादी कर ली और उसी के साथ जिंदगी बिताने लगी। दूसरी तरफ लडक़ी के माता पिता उसको तलाशने के लिये एक इलाके से दूसरे इलाके में उसका फ़ोटो लेकर ढूंढते रहे। उत्तरी बाहरी जिला की एएचटीयू शाखा ने इसे परेशान माता पिता को उनकी बेटी को मिलवाकर उनकी खुशियों को लौटाया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीते 12 अप्रैल को पाना उद्यान नरेला में रहने वाली एक महिला राजकुमारी ने

नरेला थाने में अपनी 19 साल की बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बतलाया था कि उसकी बेटी 10 अप्रैल सुबह साढ़े नो बजे घर से बिना बताये कहीं चली गई है। पुलिस ने मामला दर्ज किया। जाँच अधिकारी ने गुमशुदा लडक़ी की तलाश की थी लेकिन उसके बारे में कोई सुराग नहीं चल सका था। लडक़ी को तलाशने के जिम्मा एएचटीयू शाखा को सौंपी गई। इंस्पेक्टर राकेश मालिक के निर्देशन में पुलिस टीम को सौंपी गई। पुलिस टीम गुमशुदा लडक़ी की माता राजकुमारी से पूछताछ की, जिसने बतलाया कि उसको अपनी बेटी के बारे में अभी कुछ पता नही चल सका है। पुलिस टीम ने रिश्तेदारों और लडक़ी की सहेलियों से भी पूछताछ की। अपने ह्यूमैन सोर्से का भी सहारा लिया गया। काफी जाँच करने के बाद पता चला लडक़ी ने

शादी कर ली है तथा वो शादीपुर डिपो में जानकी दास अस्पताल के आसपास ही रह रही है। किसी तरह लडक़ी से सम्पर्क किया गया, जिस पर लडक़ी ने कहा कि वह इलाके में रहने वाले एक अंकुश से प्यार करती थी। दोनो शादी करना चाहते थे,लेकिन उसका परिवार शादी के लिए राजी नही होता। इसलिए उसने घर से भाग कर अंकुश नाम के लडक़े से तीस हजारी कोर्ट शादी कर ली । वह अपने पति के साथ ही रह रही थी। वह अपने घरवालो के डर से घर वापिस नही गई और ना ही शादी के बारे में बतलाया। पुलिस ने मामले की जानकारी पुलिस और उसके परिवार को दी। लडक़ी को उसके। परिवार से मिलवाया और उनकी कॉन्सलिंग भी की।

हिन्द वतन’ समाचार की रिपोर्ट