तोता कर रहा था ड्रग्स की सप्लाई
नई दिल्ली। जहर को काबू करना है जरूरी! दिल्ली पुलिस की प्राथमिकताओं में से एक युवाओं के शरीर में ड्रगस जाने से रोकना है। जिसको लेकर दिल्ली पुलिस समय समय पर ऐसे आयोजन करती रहती है, जिसमें युवाओं और उनके परिवार वालों को ड्रगस नामक जहर से बचने की बात बताती है। युवाओं को इससे बचकर अपने जीवन को अच्छे काम में लगाने की प्रेरणा देने की कोशिश करती है। नरेला पुलिस ने एक ऐसे ड्रगस तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो दिल्ली के विभिन्न इलाके में जाकर
स्मैक की सप्लाई कमीशन कर रहा था। आरोपी की पहचान गुलजान उर्फ तोता के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से साढ़े 27 ग्राम स्मैक जब्त की है। जिसकी कीमत अंतर्राज्जीय बाजार में कई हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क को तोडऩे की कोशिश कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले काफी समय से ड्रगस सप्लाई होने की शिकायतें मिलने पर एसीपी नीरव पटेल की देखरेख में एसएचओ महेश नारायण के निर्देशन में एएसआई नरेन्द्र हेड कांस्टेबल दीपक और कांस्टेबल विक्रम को आरोपियों को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया था। ड्रगस का सेवन करने वाले कुछ
युवकों से सप्लायरों के बारे में जानने की कोशिश की गई। अपने हयूमैन सॉर्से की भी सहायता ली गई। इस बीच एक पुख्ता सूचना के बाद गुलजार उर्फ तोता को स्मैक के साथ इलाके से ही दबोच लिया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि वह जे जे कॉलोनी में रहने वाले सोनिया नामक महिला से ड्रगस लाया था। जिसको वह कई इलाके में सप्लाई करता। सोनिया के ठिकानों पर जब छापेमारी की गई। वह फरार हो गई थी। इसके अलावा पता चला कि अफजल जोकि हत्या की कोशिश में औ हिना जोकि ड्रगस तस्करी में तिहाड़ जेल में बंद हैं। एक ही गैंग के सदस्य हैं। आरोपी से पता चला कि सोनिया बाहरी राज्यों से ड्रगस मंगवाती है।
हिन्द वतन’ समाचार की रिपोर्ट