सनातन संस्कृति के आधार पर कार्य करने वाले संगठनों में हो समन्वय ये समय की मांग है : प्रो.शोभाकांत चौधरी
मोतिहारी, 12 सितंबर। हिंदू नवजागरण मंच के भारत जोड़ो अभियान के तहत विभिन्न सांस्कृतिक संगठनों की बैठक गायत्री शक्तिपीठ में आज संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री शक्तिपीठ के जिला संयोजक जगदीश प्रसाद ने की। इस अवसर पर आर्य समाज, गायत्री परिवार, हिंदू नवजागरण मंच, योग मित्र मंडल, पतंजलि योग समिति, हनुमत धाम ट्रस्ट,देवराहा आश्रम समिति, ठाकुर अनुकूल चंद्र समिति, पर्यावरण मंगल समिति,मानस सत्संग समिति, ओशो प्रेम परिवार आदि संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
प्रो. शोभाकांत चौधरी ने कहा कि सनातन संस्कृति के आधार पर कार्य करने वाले संगठनों में आपस में संवाद एवं समन्वय स्थापित हो यह समय की मांग है। हिंदू नवजागरण मंच के मुख्य जिला कार्यकारी दिनेश कुमार ने कहा कि पर्यावरण, स्वास्थ, योग, संस्कार, संस्कृति आदि विषयों पर सभी संगठनों को मिलकर काम करना होगा। बैठक में सर्वसम्मति से सांस्कृतिक संगठन समन्वय समिति का गठन किया गया। कार्यक्रम संयोजक गायत्री परिवार के पुर्व मुख्य ट्रस्टी जगदीश प्रसाद को बनाया
गया एवं समिति की मासिक बैठक करने का निर्णय लिया गया। भारत जोड़ो अभियान के संयोजक मुरारी शरण पांडे ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज व्यस्तता के समय में समाज एवं संस्कृति के लिए कार्य करने वाले देवदूत के समान है। बैठक में प्रो शोभाकांत चौधरी, मुरारी शरण पांडे, बिनोद कुमार आर्य,डा जयगोविंद प्रसाद, गौरीशंकर प्रसाद, हरि किशोर सिंह, मधुसूदन मिश्रा, त्रिलोकी नाथ चौधरी, योग शिक्षक बिरेंद्र कुमार, राममनोहर,अजय क्रांति, अमृता चंदन, डा सुनील मणी तिवारी, डॉ पवन कुमार, रजनीश कुमार, दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे।
हिन्द वतन’ समाचार की रिपोर्ट