राज्यपाल के रूप में हमेशा याद आएंगी बेबी रानी मौर्य : प्रेमचंद
देहरादून, 12 सितंबर। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने निवर्तमान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से भेंटकर उन्हें विदाई दी। इस दौरान कहा कि उत्तराखंड राज्य के लोग राज्यपाल के रूप में उन्हें हमेशा याद रखेंगे।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्यपाल को भगवान गणेश का स्मृति चिह्न बेबी रानी मौर्य को भेंट किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में महिला सशक्तिकरण विषय पर वह हमेशा चिंतन करती रही हैं। इस संबंध में उन्होंने कई महत्वपूर्ण कार्य भी किए। भविष्य में भी बेबी रानी मौर्य का सहयोग उत्तराखंड को मिलता रहेगा और उत्तराखंड राज्य के लोग राज्यपाल के रूप में उन्हें हमेशा याद रखेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विशेष तौर पर विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल अभिभाषण के दौरान उनका हमेशा आशीर्वाद प्राप्त हुआ। किसी भी मुलाकात के दौरान राज्यपाल के रूप में उन्होंने हमेशा विनम्रता से अभिवादन किया और सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा अपनी स्वीकृति दी।
हिन्द वतन’ समाचार की रिपोर्ट