सांसद लालवानी ने किया केंद्रीय मंत्री सिंधिया का स्वागत, सिंगापुर, सूरत और पुणे के लिए फ्लाइट की मांग
इंदौर, 06 सितंबर। सांसद शंकर लालवानी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का इंदौर एयरपोर्ट पर स्वागत किया। लालवानी ने इस दौरान इंदौर से सिंगापुर, सूरत और पुणे के लिए फ्लाइट की मांग के साथ ही दुबई फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन करने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि दुबई फ्लाइट में सभी सीटें फुल चल रही है वहीं सिंगापुर के लिए भी सीधी फ्लाइट की मांग है जबकि पुणे और सूरत के लिए फ्लाइट बेहद महत्वपूर्ण है। इस दौरान सांसद लालवानी ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को दो पत्र सौंपे। इनमें इंदौर से सिंगापुर के लिए सीधी फ्लाइट की मांग की और दुबई के लिए फ्लाइट को हफ्ते में 3
दिन चलाने की मांग की गई। सांसद लालवानी ने अपने पत्र में लिखा है कि इंदौर और सूरत दोनों बड़े व्यापारिक केंद्र है और फ्लाइट शुरू होने से व्यापारियों को आसानी होगी। साथ ही, पुणे एजुकेशन और आईटी का बड़ा केंद्र है। ऐसे में इन दोनों फ्लाइट के शुरू होने से हजारों यात्रियों को फायदा होगा। सिंधिया इंदौर से उज्जैन महाकाल की शाही सवारी में शामिल होने पहुंचे। वे रामघाट पर पालकी पूजन में शामिल होंगे। इससे पहले इंदौर में उन्होंने देवी अहिल्याबाई की पुण्यतिथि केअवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने मीडिया से भी कुछ देर बातचीत की।