गृहमंत्री शाह ने ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू को सम्मानित किया
नई दिल्ली, 04 सितंबर। गृहमंत्री अमित शाह ने तोक्यो ओलंपिक की भारोत्तोलन स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली मीराबाई चानू को शनिवार को सम्मानित किया। चानू को ओलंपिक पदक जीतने के बाद मणिपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया। उन्हें पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (बीपीआर एंड डी) के
51वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर सम्मानित किया किया गया। शाह ने 27 साल की इस खिलाड़ी को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि चानू ने तोक्यो ओलंपिक खेलों में पदक जीतकर देश का सम्मान बढ़ाया है और अब वह पुलिस बल का एक गौरवान्वित सदस्य हैं।
गृहमंत्री ने कहा कि वह उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए उनकी प्रशंसा करते है। इससे पहले शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया,’ ‘बीपीआर एंड डी’ द्वारा चानू का स्वागत करने के लिये भारतीय पुलिस की ओर से यह छोटा सा प्रयास है।’ इस मौके पर गृहमंत्री ने अभ्यास में उत्कृष्ट रहे प्रदेशों और केंद्रीय पुलिस संगठनों को पदक और ट्रॉफियां भी दी।