04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार लूट का 01 कन्टेनर लगभग 40 लाख रूपये कीमत के लूट…
के भारी मात्रा में सामान 02 पिकअप वाहन आदि बरामद…
जनपद फिरोजाबाद/थाना रामगढ़ दिनांक 30.08.2021 को थाना रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर रैपुरा रोड के पास चेकिंग के दौरान 04 शातिर अभियुक्तों 1-रहीश खां 2-समीर अन्सारी 3-मोहर 4-नेम सिंह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से लूट का 01 कन्टेनर, लगभग 40 लाख रूपये कीमत के लूट के भारी मात्रा में सामान, 02 पिकअप वाहन आदि बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 30.08.2021 को थाना रामगढ़ क्षेत्रान्तर्गत बदमाशों ने माल सहित ट्रक लूट की घटना कारित की गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना रामगढ़ मु0अ0सं0 507/2021 धारा 328/392 भादवि का अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद कन्टेनर व सामान आदि उक्त घटना से सम्बन्धित है।
इस सम्बन्ध में थाना रामगढ़ पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-रहीश निवासी नगला बरी थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद।
2-समीर अन्सारी निवासी मो0बगिया थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद।
3-मोहर निवासी गंगारिसोर्ट के पास सत्यनगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद।
4-नेम सिंह निवासी मो0कबीरनगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…