छोटी काशी में बही कृष्ण भक्ति की बयार,

छोटी काशी में बही कृष्ण भक्ति की बयार,

मंदिरों के बाहर रहा पुलिस का सख्त पहरा

 

जयपुर, 30 अगस्त । राजधानी जयपुर में आज नंद के लाल यानी कृष्ण जन्मोत्सव की हर जगह कृष्ण भक्ति की बयार बह रही है। हालांकि छोटी काशी जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में भक्त और भगवान के बीच एक बार फिर कोरोना दीवार बन कर खडा हो गया और अगले तीन दिन तक मंदिर भक्तों के लिए बंद रहेगा। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के आयोजनों को भक्त घर बैठे ही ऑनलाइन देख सकेंगे। गोविंददेवजी मंदिर प्रशासन के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए रविवार, जन्माष्टमी और नंदोत्सव के दिन मंदिर में दर्शनार्थियों का प्रवेश निषेध है।

 

जन्माष्टमी के सभी आयोजन मंदिर महंत और सेवागीरों की मौजूदगी में हो रहे है और सभी कार्यक्रम श्रद्धालु ऑनलाइन देख रहे है। मंदिर में 29 अगस्त से हरि नाम संकीर्तन शुरू हुआ। वहीं जन्माष्टमी को रात 12 बजे गोविंद का अभिषेक होगा। इससे पहले सुबह मंगला झांकी के बाद पंचामृत अभिषेक हुआ। ठाकुर जी को नवीन पीत वस्त्र धारण कराए करवाए गए। कई श्रद्धालु कृष्ण जन्मोत्सव मंदिर के दर से ही लौट रहे तो कुछ मंदिर प्रांगण के बाहर मौजूद दुकानों पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाने के लिए आवश्यक सामग्रियां खरीद रहे है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक चौबंद नजर आई। वहीं श्रद्धालुओं ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर मंदिर के दर्शन बंद किए गए हैं, लेकिन घरों में उत्साह के साथ लड्डू गोपाल का पूजन कर जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।