सिगरेट के विवाद में युवक ने लाइसेंसी रिवाल्वर से…

सिगरेट के विवाद में युवक ने लाइसेंसी रिवाल्वर से…

दुकानदार पर चलाई गोली…

मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र में मामूली सी बात को लेकर एक युवक ने दुकानदार पर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली दुकानदार को नहीं लगी और वो बाल-बाल बच गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। परतापुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर के पास दीपक होटल है। यहां मुजाहिद उर्फ बबलू की पान, बीडी और सिगरेंट की दुकान है। मुजाहिद अपनी दुकान में बैठकर खाना खा रहा था। इसी दौरान स्कार्पियों से युवक योगेंद्र पहुंचा और उसने सिगरेट ली। सिगरेट के दाम को लेकर योगेंद्र और मुजाहिद के बीच कहासुनी हो गई। इसी बीच युवक योगेंद्र ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से मुजाहिद पर गोली चला दी। गोली मुजाहिद के काउंटर पर लगी और वह बाल-बाल बच गया। सूचना के बाद मौके पर परतापुर थाने की पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पूरी घटना कैमरे के भीतर कैद हो चुकी थी। जिसके बाद पुलिस ने पीडित की तहरीर पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर दिया। आरोपी योगेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर परतापुर नजीर अली ने बताया कि युवक ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग की थी। उसको भी कब्जे में ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…