हाउस अरेस्ट की मानवाधिकार आयोग में शिकायत…
लखनऊ 24 अगस्त। अमिताभ ठाकुर ने उन्हें तथा उनकी पत्नी डॉ0 नूतन ठाकुर को एक कथित आसूचना के आधार पर लखनऊ पुलिस द्वारा गोरखपुर तथा अयोध्या की राजनैतिक यात्रा पर जाने से रोक लेने तथा उन्हें सपरिवार हाउस अरेस्ट में रखे जाने की राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत की है।
अपनी शिकायत में अमिताभ ने कहा कि 21 अगस्त 2021 को सुबह 07.00 बजे एसीपी गोमतीनगर ने उन्हें तथा नूतन को गोरखपुर में खतरा होने के नाम पर रोक लिया तथा उन्हें सपरिवार घर के सामने भारी पुलिसबल लगा कर नज़रबंद कर दिया। यहाँ तक कि उन्हें मोर्निंग वाक तक पर नहीं जाने दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि उनकी जान को खतरा था तो यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना चाहिए था, न कि उन्हें रोका जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि कल 23 अगस्त की दोपहर पूरी पुलिस बल अचानक से चली गयी तथा इसके बाद से उन्हें कोई भी सुरक्षा नहीं दी गयी है, जिससे उसका असल उद्देश्य साफ़ हो जाता है।
अतः अमिताभ ने इस मामले की जाँच करते हुए उनके परिवार के मानवाधिकारों का उल्लंघन करने के सम्बन्ध में कार्यवाही किये जाने तथा इस हेतु उन्हें समुचित मुआवजा दिए जाने का अनुरोध किया है। साथ ही उन्होंने भविष्य में ऐसा करने से रोकने के निर्देश देने तथा उन्हें उचित शासकीय सुरक्षा देने की बात कही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…