मीटू’ के अभियान ने दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। बी टाउन में इन दिनों मी टू मूवमेंट सबसे हॉट टॉपिक बना हुआ है। #MeToo के तहत अब तक कई महिलाओं ने अपने साथ हुए यौन शोषण को लेकर आवाज उठाई है। इस मूवमेंट में नाना पाटेकर, विवेक अग्निहोत्री, विकास बहल, पीयुष मिश्रा, आलोक नाथ, रजत कपूर, सुभाष घई, भूषण कुमार, साजिद खान जैसे कई नामों पर आरोप लग चुके हैं। इसी बीच म्यूजिक के उस्ताद कहे जाने वाले ए आर रहमान ने भी #MeToo पीड़िता के सपोर्ट में नजर आए।
बता दें कि ए आर रहमान ने ट्वीट कर इस बारे में बात की। ए आर रहमान ने #MeToo को लेकर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि ”इस मूवमेंट के दौरान जितने भी लोगों के नाम सामने आए हैं चाहे वह पीड़ित हो या आरोपी दोनों हालात में जितने भी नाम आए हैं वह काफी हैरान कर देने वाले हैं। मुझे ये देखकर काफी अच्छा लगेगा कि फिल्म इंडस्ट्री औरतों के लिए उतना ही आदर और सम्मान रखें जितना वह एक पुरुषों के लिए रखता है। मुझे यह देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि इस मूवमेंट के बहाने पीड़ित महिलाएं खुलकर अपनी बात रख रही हैं।