पार्टी कर रहे दोस्तों में विवाद, एक की चाकू मारकर हत्या…
नोएडा। थाना फेस-2 क्षेत्र के भंगेल गांव में रहने वाले एक युवक की उसके दोस्त ने बीती रात को चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार दोनों दोस्त बैठकर एक साथ पार्टी कर रहे थे, इसी बीच दोनों में विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के भंगेल गांव में शैफाली अपार्टमेंट के नाम से एक सोसाइटी है। यहां पर रहने वाला मुदित पुत्र सुधीर चौधरी के घर पर बीती रात को निशांत चौधरी उर्फ नितिन (22 वर्ष) आया हुआ था। दोनों दोस्त बैठकर आपस में पार्टी कर रहे थे। इसी बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। उन्होंने बताया कि मुदित ने अपने दोस्त निशान्त के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। चाकू उसके गले पर लगा, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि आरोपी मुदित फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मृतक निशान्त के पिता की शिकायत पर मुदित के खिलाफ थाना फेस-2 में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…