*चाय बनाने के दौरान गैस लीकेज से लगी आग,*
*दादी समेत दो पोती झुलसी*
*छपरा, 22 अगस्त।* सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोरिया छपरा गांव में चाय बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर के पाइप लीक होने से अचानक आग लग गई।
इस घटना में दादी समेत दो मासूम पोती झुलस कर घायल हो गई। घटना गोरिया छपरा गांव निवासी गौतम राय के घर में हुई है। इस घटना में गौतम राय की 60 वर्षीय पत्नी चंद्रावती देवी तथा उनके 2 पोती 5 वर्षीय संजू कुमारी एवं 3 वर्षीय संध्या कुमारी आग की चपेट में आने से झुलस गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।
परिजनों ने आनन-फानन में घायल दादी पोती को अस्पताल में भर्ती कराया। रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया है। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उनकी की बहू का ऑपरेशन हुआ है जिस कारण उनकी सास चंद्रावती देवी चाय बना रही थी जहां गैस सिलेंडर का पाइप लीक होने से आग लग गई।
इस दौरान वह झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं दादी को बचाने आयी 2 पोती भी आग के चपेट में आ गई जिससे दादी पोती घायल हो गई। आसपास के लोगों ने अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पाया तथा घायल दादी पोते को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जहां पर तीनों का उपचार किया जा रहा है।