क्या एनकाउंटर स्पेशिलिस्ट राजेश्वर सिंह राजनीति में प्रवेश करेंगे…

क्या एनकाउंटर स्पेशिलिस्ट राजेश्वर सिंह राजनीति में प्रवेश करेंगे…

आ रही इस्तीफे की खबर…

लखनऊ 20 अगस्त। अफसरों को इस्तीफ़ा दिला कर राजनीति में प्रवेश कि कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय के संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह के नाम कि सुगबुगाहट चालू हो गयी है। सुनने में आ रहा कि राजेश्वर सिंह जल्द ही इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन करने जा रहे हैं। जिसकी जल्दी ही उम्मीद है और अपने गृह जनपद सुल्तानपुर से चुनाव लड़ने की भी खबरें हैं।
राजेश्वर सिंह के पिता से लेकर पूरा परिवार सरकारी महकमें के शीर्ष पदों पर तैनात है या फिर रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस में एनकाउंटर स्पेशिलिस्ट के नाम से पहचान रखने वाले अफसर राजेश्वर सिंह वर्ष 2009 में केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर प्रवर्तन निदेशालय में चले गए थे। प्रवर्तन निदेशालय में अपनी तैनाती के दौरान इनके द्वारा यूपीए सरकार के महत्वपूर्ण व् चर्चित घोटालों की जांच की गयी साथ ही कई तत्कालीन प्रमुख सियासी चेहरों के खिलाफ कार्यवाई भी इनके द्वारा की गयी। ईमानदार छवि के अफसर राजेश्वर सिंह के खिलाफ वर्ष 2018 में सरकार ने एक जांच भी कराया जिसमें इनके खिलाफ कुछ नहीं मिला।
बतातें चलें कि राजेश्वर सिंह मुख्यमंत्री रहे ओम प्रकाश चौटाला, मधु कोड़ा और जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ चल रही जांच का भी यह हिस्सा रहे है। राजेश्वर सिंह के पास इंजीनियरिंग की डिग्री “इंडियन स्कूल ऑफ़ माईन्स” धनबाद के अलावा “लाँ एंड ह्यूमन राइट्स” की भी डिग्री है। अपने एक लम्बे समय की प्रवर्तन निदेशालय लखनऊ में तैनाती के बाद भी राजेश्वर सिंह की सेवा में अभी 12 साल हैं।

संवाददाता मतीन अहमद की रिपोर्ट…