अराजक तत्वों ने धार्मिक स्थल की रेलिंग व गेट तोड़ा, तनाव…
गोरखपुर, 18 अगस्त। कुशीनगर जिले के कसया थाना के गांव डूमरी चुरामन छपरा के टोला पतई में अराजक तत्वों ने एक धार्मिक स्थल की रेलिंग और गेट तोड़ दिया। सुबह इसकी जानकारी होते ही गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया। ग्रामीण आक्रोशित हो गए। मौके पर भीड़ जुट गई और तत्काल निर्माण कराने व दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे। इसी बीच पता चला कि गांव के ही कुछ युवकों ने नशे की हालत में यह कृत्य किया है। आक्रोश बढ़ता देख उनके स्वजन धर्म स्थल पर पहुंचे और निर्माण कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों का आक्रोश थमा और घर लौटे। आरोपितों काे पुलिस पकड़ नहीं सकी है।
महिलाएं पूजा करने पहुंची तो हुई घटना की जानकारी
गांव के बाहर एक धार्मिक स्थल है। सुरक्षा के लिए जन सहयोग से रेलिंग व गेट लगाया गया है, ताकि कोई जानवर आदि न जा सके। शाम तक सब ठीक था। रोज की तरह सुबह महिलाएं पूजा करने पहुंची तो रेलिंग व गेट टूटा देख अवाक रह गईं। यह बात तत्काल घर के पुरुषों को बताई। चंद मिनट में ही यह खबर पूरे गांव में फैल गई और भीड़ जुट गई। बात बिगड़ती कि पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
आरोपित युवकों के स्वजन से निर्माण कार्य शुरू कराने को पुलिस ने कहा
पुलिस ग्रामीणों को समझाने लगी और तोड़फोड़ करने वाले युवकों के स्वजन को तत्काल निर्माण कार्य शुरू कराने को कही। युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा भी दिया। इसके बाद ग्रामीण माने तो गांव का माहौल किसी तरह शांत हुआ।
गांव के ही कुछ युवकों ने नशे में तोड़ी रेलिंग
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि गांव के ही कुछ युवकों द्वारा नशे की हालत में धर्म स्थल की रेलिंग व गेट तोड़ा गया है। उनकी पहचान भी हो गई है। अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनके स्वजन ने निर्माण कराने का आश्वासन दिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…