*नशे में एसआई से गाली-गलौज करने पर एसएचओ निलंबित*

*नशे में एसआई से गाली-गलौज करने पर एसएचओ निलंबित*

*नई दिल्ली।* रोहिणी जिले के विजय विहार थाने में शुक्रवार देर रात एसएचओ ने नशे में धुत होकर हंगामा किया। आरोप है कि उसने इमरजेंसी अफसर के रूप में तैनात एसआई के साथ गाली-गलौज की और बर्खास्त कराने की धमकी दी। मामले की शिकायत के बाद रात को ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के आदेश पर एसएचओ को निलंबित कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, विजय विहार थाने में तैनात एसआई उमेश रात को ड्यूटी पर थे। आरोप है कि देर रात एसएचओ सुधीर कुमार नशे की हालत में थाने पहुंचे और बातचीत के दौरान उमेश पर भड़क गए। एसएचओ ने अपने दफ्तर में बुलाकर एसआई से गाली-गलौज की। परेशान होकर एसआई ने पीसीआर कॉल कर दी। इसके बाद एसएचओ वहां से चले गए। इस बीच जब मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को हुई तो तुरंत नाइट जीओ एसीपी प्रशांत विहार को विजय विहार थाने भेजा गया। इसके बाद थाना प्रभारी सुधीर कुमार को कॉल कर तुरंत थाने पहुंचने के लिए कहा गया, लेकिन वह नहीं पहुंचे। इसके बाद आधी रात को ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के आदेश एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही सुधीर कुमार को कॉल कर उनके खिलाफ की गई कार्रवाई की सूचना भी दे दी गई। सुधीर कुमार के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।