छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र के जन्मदिन पर भाजपा की जनविरोधी नीतियों के…
खिलाफ साइकिल यात्रा निकालकर किया विरोध प्रदर्शन…
आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश समाजवादी नेता छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र के जन्मदिवस पर जिला व महानगर समाजवादी पार्टी की ओर से हर क्षेत्र
सपाइयों ने अपने अपने नेतृत्व साइकिल यात्रा निकालकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया और मुख्य रैली कोहिनूर चौराहे से जुड़ गये।
कोहिनूर चौराहे से निकली मुख्य रैली का कार्यक्रम प्रभारी बच्चू सिंह ने समाजवादी ध्वज फ़हराकर रवाना किया।
कोहिनूर से नारेबाजी के साथ पार्टी के झंडे बैनर नारे लिखी तख्तियों के साथ आजम खान की रिहाई के नारे लगाते व हर जोर जुल्म की टक्कर ओर संघर्ष हमारा नारा है।,अभी तो ली अंगड़ाई है आगे और लड़ाई रसोई गैस के मूल्य व्रद्धि पर रोक लगाओ पेट्रोल डीजल मूल्य बृद्धि पर लगाम लगाओ युवतियों महिलाओं से दुष्कर्म की घटनाओं पर रोक लगाओ के नारे के साथ रैली कोहिनूर ,दस सराय ,डबल फाटक ईदगाह भूडा, चौराहा ,गलशहीद, इंद्रा चौक, जमा मस्जिद ,राजकीय इंटर कालिज,फेज गंज ,गोकुल दास, तहसील स्कूल बारादरी डिप्टीगंज,होते हुए पार्टी कार्यालय पर पहुंची। वहाँ छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा शुमन अर्पित कर उनके कृतित्व और व्यक्तिव पर प्रकाश डाला गया।
रैली को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जयवीर यादव ने कहा आज साइकिल यात्रा कर भाजपा की डबल इंजन सरकार के काले कारनामों पर विरोध प्रदर्शन किया हैं। समाजवादी साइकिल यात्रा मोहम्मद आजम खां को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल में रखने, चरम पर अपराध और भ्रष्टाचार, बेलगाम मंहगाई, किसानों पर काले कृषि कानूनों की मार, बेरोजगारी से बेहाल नौजवान, महिला उत्पीड़न, आरक्षण पर ‘संघी‘ प्रहार, जिला पंचायत में धांधली के कारण लोकतंत्र पर खतरा और चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण कोरोना से हुई मौतें आदि मुद्दों को लेकर हो रही है.
महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू ने कहा आज भाजपा की नितियों के कारण महंगाई चरम पर है जनता की जीना मुहाल हुआ है सरकार ने गरीब जनता के पेट और लात मारने का काम किया है पेट्रोल ,डीजल ,रसोई गैस ,सरसों के तेल के दामों में बेतहाशा बढोतरी कर रोजी रोटी से मोहताज करने का कार्य किया है कानून व्यवस्था धराशायी हो चुकी जगह जगह कानून की धज्जियां उड़ाकर वाहन चालकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। महिलाओं युवतियों की अस्मत खतरे में है।
साइकिल रैली यात्रा में निवर्तमान जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव,महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू, प्रभारी बच्चू सिंह देहात विधायक हाजी इकराम क़ुरैशी पूर्व विधायक हाजी यूसुफ अंसारी पूर्व लोकसभा प्रत्याशी हाजी नासिर क़ुरैशी डी पी यादव हाजी सरताज आलम अंसारी बाबर खान अतहर अंसारी कैसर अली कुद्दुसी धर्मेन्द्र यादव लुकमान खान करीम खान, राजेश कुमारी यादव असलम पंचायती लालू परवेज मोबिन जहाँ नाग भारती रेशमा परवीन जयंत कुमार प्रिंस तारीफ मलिकह हारून सेफी मुनाजिर सेफी अजहरुद्दीन खान यास्मीन सैफी शीरी गुल विजय वीर यादव कुलदीप तुरैहा सौरव कपूर हाजी इफ्तखार अली वसीम क़ुरैशी अनुसुद्दीन कातिब यूसुफ खलीफा मोहसिन खां जुबेर असद नरेश शर्मा सिद्दीक क़ुरैशी शरीक क़ुरैशी उस्मान अली भूरे क़ुरैशी अरकान क़ुरैशी रहीश अहमद वारसी राहुल ठाकुर उवेद इकराम कमिल मंसूरी सरवर मिर्जा। मोहम्मद असीम एडवोकेट अनित भटनागर विवेक चौहान सद्दाम मलिक अमीर अंसारी असीम खान जिगरी मलिक मोहम्म्द आजम सुनीता सिंह हारून पाशा जहीर आलम अब्दुल गनी आदि मुख्य थे
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…