हत्या और दंगा कराने का कुख्यात आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद…
नई दिल्ली, 04 अगस्त। बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस ने नरबलि और हत्या की वारदातों में लिप्त एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से 9 एमएम की पिस्टल भी बरामद की गई है. द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने मामले की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि हेड कॉन्स्टेबल प्रेमचंद और कॉन्स्टेबल मनोज की टीम ने इस कुख्यात बदमाश को नजफगढ़ के ढांसा रोड के पास से गिरफ्तार किया है. जांच में आरोपी के पास से 9 एमएम की पिस्टल भी बरामद की गई है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने मंडेला कलां के धर्मेंद्र से हथियार लेने की बात कबूली. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है, साथ ही हथियार के सप्लायर का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…