पुलिसकर्मियों पर ठेला पलटने का आरोप झूठा निकला…

पुलिसकर्मियों पर ठेला पलटने का आरोप झूठा निकला…

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर में बिरयानी बेचने वाले ने मंगलवार को पुलिसकर्मियों पर अपना ठेला पलटने का आरोप लगा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया। पुलिस ने मामले की छानबीन की तो घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी की फुटेज देखने से पता चला कि उसने खुद अपने ठेला को पलटा था। पुलिस अब इस मामले में ठेला लगाने वाले और फर्जी वीडियो वायरल करने वालों पर कार्रवाई करेगी।

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सूरजपुर में बिरयानी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति ने वीडियो वायरल कर पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों के ऊपर ठेला पलटने का आरोप लगाया गया था। एसीपी-3 ने मामले की जांच की तो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर पता चला कि शिकायतकर्ता कल्लू घंटा चौक स्थित शराब के ठेके के पास बिरयानी का ठेला लगता है। इस स्थान पर ऑटो चालक भी सवारियों को उतारते और चढ़ाते हैं। इस कारण वहां जाम की स्थिति बन जाती है। इसके चलते पीआरवी के पुलिसकर्मियों द्वारा कल्लू को ठेला थोड़ा पीछे खड़ा करने के लिए कहा गया। इस पर कल्लू और उसके भाई युनुस ने उत्तेजित होकर अपना ठेला स्वयं ही सड़क पर पलट दिया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उक्त घटना असत्य है। एडीसीपी ने बताया कि इस प्रकरण में पुलिस की छवि खराब करने का प्रयास किया गया। इसके चलते पुलिस सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो वायरल करने वाले, ठेला लगाने वाले और उसके भाई के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…