जोखिमभरा है लखनऊ से हरदोई मार्ग पर सफर करना…
जगह-जगह खुदे गड्ढे बने तालाब, दुबग्गा से रहीमाबाद तक सड़क की हालत बेहद खराब…
“हिंद वतन” मलिहाबाद (लखनऊ)। हरदोई से लखनऊ जाने वाले लोगों के लिए बेहद जोखिमभरा है दुबग्गा से लेकर रहीमाबाद बॉर्डर तक का मार्ग। जगह-जगह खतरनाक खतरनाक गड्ढे हैं, जिसमें आए दिन कोई ना कोई बाइक सवार गड्ढों में फंसकर घायल होता रहता हैं। कई बार इलाके के लोगों ने इस संबंध में प्रार्थना पत्र भी संबंधित अधिकारियों को दिया लेकिन लगता है कि अधिकारी किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं।
लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर विभिन्न जगहों पर जैसे रहीमाबाद, भतोइया, नजर नगर, मलिहाबाद, सन्यासी बाग, काकोरी, अंधे की चौकी लखनऊ तक बीच हाईवे में जगह जगह गड्ढे युक्त सड़क एक बड़ी दुर्घटना को दावत दे रही है। प्रतिदिन प्रशासनिक अधिकारी से लेकर तमाम अफसरान इसी राजमार्ग से होकर गुजरते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गड्ढा मुक्त सड़कें कराने के अभियान को जिम्मेदार पूरी तरीके से पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं। यह हाल मुख्य मार्ग का है कि सड़कें थोड़ी सी बरसात में तालाब बन जाती है। जल निकासी का कोई इंतजाम नही होने के कारण यह सड़क बरसात में खतरनाक रूप धारण कर लेती है। बारिश के बाद गड्ढों का अनुमान नहीं होता है, जिससे वाहन स्वामी इन गड्ढों में फंसकर गिरकर चोटिल हो जातें हैं।
लागत करोड़ों की फिर भी ये है हाल सड़क का. . . . .
सरकार द्वारा करोड़ों की लागत लगाकर बेहद मजबूत राजमार्ग का निर्माण कराया जाता है जिससे आवागमन करने वाले वाहनों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, लेकिन करोड़ों रुपयों की बनी लागत की सड़कें इस बात का सबूत दे रही है के आप अपने घर सुरक्षित पहुंच जाएं तो ही बहुत बड़ी बात है। इन राज मार्गों से तो गांव के बने खड़ंजे अच्छे हैं।
बड़ी दुर्घटना का इंतजार है अधिकारियों को….?
प्रशासन पूरी तरीके से आंखें मूंदे हुए हैं। आए दिन कोई न कोई राहगीर इन गड्ढों में फंस कर गिर कर चोटिल हो रहें है। कई बार मलिहाबाद के ग्रामीणों ने इन गड्ढों की शिकायत अधिकारियों से की लेकिन किसी ने आज तक इस पर गौर नहीं किया। जब ये हाल राजधानी का है तो अन्य जगहों का क्या हाल होगा।
पत्रकार अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट, , ,